संवाद कार्यक्रम-केन्द्रीय बजट (2024-25)

3 अगस्त,2024 को पटना संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री माननीय श्री रविशंकर प्रसाद जी का बीआईए में केन्द्रीय बजट 2024-25 पर एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बिहार के परिदृश्य पर चर्चा की।
अध्यक्ष श्री केपीएस केशरी ने उनका स्वागत किया।
सांसद महोदय ने जानकारी दी कि अनिसाबाद से दीदारगंज तक एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया जाना है, अटल गंगा पथ को दीदारगंज तक विस्तारित किया जा रहा है, पटना शहर के पास गंगा नदी पर तीन नये पुल बन रहे हैं, पटना गया सड़क के समानान्तर एक नई सड़क बनने जा रही है, पटना हवाई अड्डा का आधुनिकीकरण का काम चल रहा है।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय बजट में आधारभूत संरचना (सड़क) के निर्माण के लिए 26 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जिसके द्वारा तीन नये एक्सप्रेस-वे बनाये जायेंगे, गया के पास अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता इण्डस्ट्रीयल कॉरिडोर पर एक औद्योगिक टाउनशीप व पीरपैंति में 26 सौ करोड़ रुपये की लागत से एक नया बिजली घर निर्माण किए जाने की स्वीकृति मिली है। काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के तर्ज पर राज्य में गया, राजगीर में कॉरिडोर विकसित किए जाने का घोषणा की गयी है।
अमृत योजना के तहत राज्य के 45 रेलवे स्टेशनों को उन्नयन किए जाने तथा देश में 100 औद्योगिक पार्क खोले जाने का योजना है। उन्होंने बीआईए से अनुरोध किया कि इन योजनाओं में अपनी हिस्सेदारी के लिए प्रस्ताव पेश करे। इस अवसर पर सदस्यों द्वारा कुछ सुझाव दिए गये। महासचिव श्री गौरव साह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।



