डेस्टीनेशन बिहार-एक्सपो 2024

राज्य के विकास एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से उद्योग विभाग व द कनफेडरेशन ऑफ रियल स्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) के सहयोग से बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिशन द्वारा 23 से 27 फरवरी तक गाँधी मैदान में औद्योगिक प्रदर्शनी डेस्टीनेशन बिहार-एक्सपो 2024 का आयोजन किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार व नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य श्री संजय झा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर तथा दीप प्रज्जवलित एवं गुब्बारे उड़ाकर बीआईए के इस औद्योगिक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
माननीय मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के सफलता की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के साथ वृहत प्रक्षेत्र में भी औद्योगिक निवेश बढ़ेगा और औद्योगिकीकरण को गति मिलेगी। उन्होंने प्रदर्शनी में लगे विभिन्न औद्योगिक इकाईयों, सरकार के उपक्रमों एवं विभिन्न विभागों के स्टॉलों का भ्रमण किया व उनके द्वारा प्रदर्शीत उत्पाद एवं सेवा के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उनके साथ अध्यक्ष श्री केपीएस केशरी, एक्सपो आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री रामलाल खेतान, उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार, श्री आशीष रोहतगी व श्री प्रेम नारायण प्रसाद, महासचिव श्री गौरव साह, कोषाध्यक्ष श्री मनीष कुमार तथा बीआईए के अन्य पदाधिकारी व सदस्य थे।
इस अवसर पर उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संदीप पौंड्रीक, आईओसीएल के मुख्य महाप्रबंधक श्री शांतनु नाथ, गेल (इंडिया) के महाप्रबंधक श्री अजय कुमार सिन्हा, सीडबी की महाप्रबंधक श्रीमती अनुभा प्रसाद, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक श्री शिव ओम दीक्षित भी उपस्थित थे।
इस औद्योगिक प्रदर्शनी में 3 ओक्टागोनल हैंगरो में 182 स्टॉल, क्रेडाई के बिहार इकाई के एक ओक्टागोनल हैंगर में रीयल एस्टेट डेवलपर्स/ बिल्डर्स (क्रेडाई के सदस्य इकाइयों) के 26 स्टॉल, कुटीर उद्योग के 60 से 70 स्टॉल, फूड कोर्ट में खाद्य पदार्थों के 10 स्टॉल लगे व रूबन अस्पताल द्वारा निःशुल्क आँख, दांत व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।
एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) मंत्रालय के Procurement and Marketing Support (PMS) Scheme के Component 5.0 (I) (A) के अंतर्गत 60 प्रदर्शित सूक्ष्म एवं लघु इकाईयों के स्टॉल के किराये का खर्च एवं उनके प्रचार-प्रसार से संबंधित अन्य खर्चों का प्रतिपूर्त्ति किया। एमएसएमई-विकास कार्यालय, पटना के सहायक निदेशक श्री सम्राट झा ने मंत्रालय के इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन में विशेष दिशा निर्देश, मार्ग दर्शन एवं सहयोग दिया।



औद्योगिक प्रदर्शनी में नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्लैटिनम प्रायोजक के तौर पर सहयोग किया।
वहीं मे0 वरूण विभरेजेज लि0 (पेप्सिको के बोटलर) व गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लि. (GAIL) ने गोल्डेन प्रायोजक के रूप में सहयोग किया।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि., राज्य सरकार के कृषि विभाग, पर्यटन विभाग, सहकारिता विभाग, सूचना प्रावैद्यिकी विभाग, सोना व अनमोल बिस्कुट ने सिल्वर प्रायोजक के रूप में सहयोग किया।
इस प्रदर्शनी में ऑटोमोबाइल क्षेत्र की नामचीन कंपनियों यथा बी.एम.डब्लू., महींद्रा, स्कोडा, बुद्धा टोयोटा, हीरो, टीभीएस ने अपने कुछ उत्कष्ृट गाड़ियों का प्रदर्शन किया । इसके अलावे राज्य व राज्य के बाहर की नामचीन कंपनियाँ, जैसे कि स्टील बिल्डस प्रोजेक्टस, सेरा सैनिटरीवेयर, सोमानी प्रोजेक्टस, कॉलर्स सहित बीआईए की सदस्य ईकाइयों ने इस औद्योगिक प्रदर्शनी में स्टॉल लगाकर सहयोग किया।
बीआईए की माननीय सदस्या श्रीमती किरण रंजन के विशेष सहयोग से इस औद्योगिक प्रदर्शनी में कुटीर उद्योग से जुड़े उद्यमियों, विशेषकर महिलाओं के 60 से अधिक स्टॉल लगे।
संध्या के समय औद्योगिक प्रदर्शनी सभागार में कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सत्येन्द्र कुमार और उनकी टीम द्वारा लोक संगीत की प्रस्तुति दी। इसके साथ अमर डांस एकेडेमी द्वारा बिहर लोकगीत, बॉलीवुड और राम उत्सव की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।





औद्योगिक प्रदर्शनी का दूसरा दिन
सूचना प्रावैद्यिकी के रूप में घोषित औद्योगिक प्रदर्शनी के दूसरे दिन सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें IT Policy 2024 – New opportunity, Emerging Technology – Future Face of IT Sector, Challenges – Cyber Crime and Cyber Securities, Prospects of Startup in IT Sector विषयों पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित सूचना प्रावैद्यिकी विभाग, बिहार सरकार के विशेष सचिव श्री अरबिन्द कुमार चौधरी ने नई सूचना प्रावैद्यिकी नीति 2024 पर चर्चा की। राज्य की आईटी नीति को अन्य राज्यों की नीतियों से बेहतर बताते हुए उन्होंने जानकारी दी कि डाकबंगला चौराहे पर आइटी टावर बनेगा। गर्दनीबाग में भी लगभग चार एकड़ भूमि आवंटित हुई है। आइटी उद्यमियों को जरूरत के अनुसार जगह दी जायेगी। यह हब की तरह काम करेगा। यहां नव उद्यमियों को कम खर्च में आसानी से जगह मिलेगी।
C-DAC वैज्ञानिक श्री साकेत झा ने Emerging Technology – Future Face of IT Sector विषय पर कहा कि आने वाला समय आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस आधारित आईटी तकनीक का होने वाला है।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित एनआईसी के वैज्ञानिक श्री विकास दिक्षित ने साइबर क्राइम व उससे बचने के लिए सावधानियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जिस गति से डिजिटलीकरण हुआ है, उस स्तर पर साइबर क्राइम को रोकने के लिए संवेदीकरण नहीं हुआ है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में साइवर अपराध को रोकने के लिए आवश्यक स्तर की आधारभूत संरचना विकसित कर ली जायेगी। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष श्री केपीएस केशरी व महासचिव श्री गौरव साह ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन, कार्यक्रम के समन्वयक श्री मुकेश कुमार ने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री राम लाल खेतान, उपाध्यक्ष सी.ए. आशीष रोहतगी, श्री मनीष तिवारी आदि भी मंच पर उपस्थित थे।
गेल इंडिया के स्टॉल पर ऑन स्पॉट पीएनजी का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था। एसबीआई के अधिकारी भी अपने स्टॉल पर विभिन्न वर्गों के ग्राहकों के लिए अपने उत्पाद/ सेवा की जानकारी देते दिखे।

औद्योगिक प्रदर्शनी का तीसरा दिन (25.02.2024)
पर्यटन दिवस के रूप में घोषित औद्योगिक प्रदर्शनी के तीसरे दिन Development of Tourism in Bihar – Opportunity and Challenges विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। पर्यटन समिति के चेयरमैन श्री सुनील कुमार सिंह ने नई पर्यटन नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह नीति राज्य में पर्यटन उद्योग को विकसित करने तथा रोजगार सृजन में सहायक होगी। इस अवसर पर बिहार विरासत विकास समिति के कार्यपालक निदेशक श्री विजय कुमार चौधरी ने पुरानी सभ्यता एवं संस्कृति से जुड़े अवशेषों के संबंध में जानकारी दी। पर्यटन समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती तनुजा सिन्हा ने बिहार के व्यंजन तथा पर्व त्योहार को कैसे पर्यटन के विकास में सहायक हो सकता है, पर अपनी सोच व कार्यों से अवगत कराया।
इस अवसर पर राज्य के माननीय उप-मुख्यमंत्री-सह-उद्योग मंत्री श्री सम्राट चौधरी ने औद्योगिक प्रदर्शनी में लगे स्टॉलों का भ्रमण किया। प्रदर्शनी में सभा को संबोधित करते हुए कहा राज्य चहुमुखी विकास की गति पकड़ रहा है। राज्य में औद्योगिक निवेश तथा राज्य के नौजवानों के रोजगार के लिए प्रत्यनशील है, जिसके अच्छे परिणाम आ रहे हैं। राज्य के पास प्रतिभा की कमी नहीं है। हमारे राज्य के प्रतिभा के बल पर आज देश और दुनिया आगे बढ़ रही है। लेकिन अवसर की कमी के कारण हम अपने राज्य की ही प्रतिभा का लाभ नहीं ले सके। उत्तर प्रदेश में अभी 26 तरह की नीतियों के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र में विकास को गति मिल रही है। राज्य सरकार ने भी अपने पदाधिकारियों को उन नीतियों का अध्ययन करने और उसके आधार पर राज्य के विकास का मॉडल तैयार करने का आदेश दिया है।
अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष श्री केपीएस केशरी ने कहा कि नए उद्योग मंत्री से उद्यमी काफी आशान्वित हैं। उनसे उद्योग जगत की बहुत कुछ मिलने की उम्मीदें हैं। महासचिव श्री गौरव साह ने पांच दिवसीय प्रदर्शनी की पूरी जानकारी साझा की। कार्यक्रम का संचालन श्री महेश जालान व धन्यवाद ज्ञापन श्री मनीष कुमार तिवारी ने किया।



औद्योगिक प्रदर्शनी का चौथा दिन (26.02.2024)
औद्योगिक प्रदर्शनी के चौथे दिन उद्योग दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें राज्य में औद्योगिकरण की संभावनाऐं एवं चुनौति पर एक गोष्ठि रखी गयी। इसमें बीआईए के सदस्यों सहित प्रदर्शनी में भाग ले रहे विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। सभी ने एक मत से कहा कि राज्य के स्थायी विकास और रोजगार के नये अवसर सृजित करने का एक मात्रा उपाय औद्योगिकरण है।
विधायक श्री संजीव चौरसिया जी ने प्रदर्शनी परिसर में विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया। उनके साथ अध्यक्ष श्री केपीएस केशरी, एक्सपो आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री रामलाल खेतान, महासचिव श्री गौरव साह, श्री अरविंद कुमार सिंह व बीआईए के अन्य सदस्य मौजूद थे।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, इसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया व अपील की गयी कि किसी भी संस्था / संगठन / प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारी या मजदूर अपना बीमा अवश्य करायें।
अग्निशमन विभाग की ओर से भी प्रदर्शनी परिसर में विभिन्न प्रकार के आग लगने के कारणों तथा उससे कैसे बचा जाय, कौन सी सावधानी बरती जाय, आग पर कैसे काबु पाया जाय पर विस्तृत रूप से चलचित्र के माध्यम से बहुत ही सरल भाषा में लोगों को बताया गया।
संध्या के समय कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से जय प्रकाश पाठक एवं उनके दल के द्वारा ओडसी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।

औद्योगिक प्रदर्शनी का पाँचवां दिन (27.02.2024)
औद्योगिक प्रदर्शनी के पांचवे व अन्तिम दिन शहरीकरण दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें शहरीकरण की स्थिति और विकास की चुनौतिया विषय पर एक गोष्ठि रखी गयी।
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि अभी खेतों में तीन मंजिला भवन देखने को मिलता है, जिसका रास्ता पगडंडी जैसा होता है। राज्य में इस अव्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए जल्द ही ‘लैंड पुलिंग’ नीति तैयार की जा रही है। लैंड पुलिंग नीति आने के बाद सरकारी व निजी क्षेत्र दोनों को शहरीकरण के लिए जमीन (सड़क, ड्रेनेज, बिजली पोल आदि) विकसित करने का मौका मिलेगा। एक एकड़ जमीन को विकसित कर 50 से 60 डिसमिल जमीन वापस मालिक को देने की नीति पर विचार किया जा रहा है। प्रधान सचिव ने कहा कि वर्ष 2050 तक शहर की आबादी 75 प्रतिशत होने की संभावना है। इस लक्ष्य को देखते हुए दी जाने वाली सुविधाओं पर तेजी से काम करना होगा। इसके लिए 43 क्षेत्रीय एरिया अथॉरिटी का भी गठन किया गया है। इसमें 25 में मास्टर प्लान निर्धारित होने का कार्य हो रहा है।
सामापन समारोह में बिहार विधान सभा के अध्यक्ष माननीय श्री नन्द किशोर यादव तथा उप-मुख्यमंत्री माननीय श्री विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हुए।
माननीय विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास की असीमित संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। माननीय उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से नई तकनीकी, नवाचार, नए बाजार का अवसर उपलब्ध होता है। पहले यहां के लोग पलायन करते थे। अब प्रतिभा का पलायन रूका है। अब यहां उद्योग व रोजगार के अवसर बढ़े हैं। माननीय प्रधानमंत्री के ‘लोकल फार वोकल’ के अभियान को बढ़ावा देना होगा।
औद्योगिक प्रदर्शनी परिसर में आने वाले विशिष्ट अतिथियों में माननीय मंत्री श्री प्रेम कुमार, राज्य सरकार के पूर्व मंत्री, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार-सह-विधायक सहरसा के डा0 आलोक रंजन शामिल कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, इत्यादि रहे।
प्रदर्शनी में निम्नलिखित (स्टॉल) इकाइयों को उनके स्टॉल की प्रमुखता, साज-सज्जा, भीड़ व प्रदर्शन के आधारपर पुरष्कृत किया गयाः
Real Estate Deveopers
Large category Surya Nest Build Ltd.Venus Construction Pvt. Ltd. | Medium Category Sai Vandana Associates & SKODA AutomobileSatyamev Developcon Pvt. Ltd.Kirti Sagar Construction Pvt. Ltd. |
MICRO High Spirit Commercial Ventures Pvt. Ltd. Micro Cosmic Engineers Pvt. Ltd. Shree Sakrai Industries | SMALL Malhotra Poly Plast Rakesh Eatables & General products (P) Ltd.Dadiji Snacks Pvt. Ltd. | MEDIUM Steel Build Infra Projects Pvt. Ltd.Somani Ceramics Ltd. + KOLORS India Pvt. Ltd.Cera Sanitryware Ltd. |
INNOVATION Goal Gas Pvt. Ltd. Pawan Vajra Eco Pvt. Ltd. Earthing Solution Pvt. Ltd. | WOMEN ENTREPRENEURS | |
Craft EdgeLattu Craft Ramesh Singh (Kaimur ) | Safaquat Hussain ( Handloom Silk Sari)Asha Kishore (Amba andcraft)Shashi Kumari (Ganpati Creation)Smita Sinha (Smita Creation) |
