7 मई 2024 को ठाकुरगंज में ‘संवाद कार्यक्रम’ का आयोजन
7 मई को ठाकुरगंज में स्थित वैष्णोदेवी केनकेयर प्रा. लि. की इकाई में उद्योग संवाद का अगला व सीमांचल क्षेत्र का आखिरी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य रूप से वैष्णोदेवी केनकेयर के निदेशक श्री जगदीप धनुका, लोचन टी के निदेशक श्री राजीव लोचन, फीदरलाइट बिल्डकॉन के निदेशक श्री जगदीप धनुका, भुतपूर्व विधायक श्री गोपाल अग्रवाल, अध्यक्ष श्री केपीएस केशरी, पूर्व अध्यक्ष श्री अरूण अग्रवाल, सीए श्री संजय गोयनका व कटिहार जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार मंडल ने उपस्थित स्थानीय उद्यमियों को संबोधित किया। स्थानीय उद्यमियों में पोठिया, किशनगंज से माला ग्रीन टी, महाबीर बाँस उद्योग से श्री केशव धनुका, गलगलिया, नकसलबाड़ी से चाय, कोल्ड स्टोरेज, बिस्कुट, चावल व तेल मिल जैसे औद्योगिक इकाइयों से प्रतिष्ठित उद्यमियों ने भाग लिया।
बीआईए शिष्टमंडल ने ठाकुरगंज में 60 करोड़ के निवेश से स्थापित सी. जी. फूड्स लि.(जो WAI – WAI ब्रांड से प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ बनाती है), फीदरलाइट बिल्डकॉन, अनमोल बिस्कुट्स, व गन्ने के खोई से पेपर प्लेट बनाने वाली इकाई वैष्णोदेवी केनकेयर प्रा. लि. की इकाई का भी भ्रमण किया।
सीमांचल प्रक्षेत्र के उद्यमियों की प्रमुख समस्याएं बिजली व बियाडा से संबंधित थे।
बिजली की समस्याओं के निराकरण हेतु बीआईए का एक शिष्टमंडल बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री संजीव हंस से उनके कार्यालय में 30 मई 2024 को उनसे मिला। उन्होंने तुरन्त अपने अधीनस्थ शीर्ष अधिकारियों को बुलाकर बीआईए शिष्टमंडल से समस्याओं को तकरीबन 1.30 घंटे तक ध्यानपूर्वक सुना, ओर यथासंभव समाधान किया।