6 मई, 2024 को पूर्णिया में ‘संवाद कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया।

बीआईए द्वारा अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों के साथ ‘संवाद कार्यक्रम’ आयोजित कर कार्यरत उद्यमियों को उनके उद्यम संचालन में आ रही कठिनाईयों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है, ताकि उसे संबंधित विभाग से संपर्क कर उसका यथासंभव निराकरण किया जा सके।
इसी उद्देश्य के तहत 6 मई को प्रातः 10.30 बजे अध्यक्ष श्री केपीएस केशरी की अध्यक्षता में बीआईए का प्रतिनिधिमंडल पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त श्री संजय दुबे, भा.प्र.से. से उनके कार्यालय में शिष्टाचार स्वरूप मुलाकात कर सीमांचल क्षेत्र के उद्यमियों की कुछ तत्कालिक कठिनाइयों की ओर ध्यान आकृष्ट किया। आयुक्त महोदय ने तत्काल कटिहार के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से बात कर उन्हें क्षेत्र के उद्यमी प्रतिनिधियों से एक बैठक निर्धारित करवा दिया।
इसी दिन ‘उद्योग संवाद’ का अगला कार्यक्रम पूर्णिया के मारंगा इंडस्ट्रीयल ग्रोथ सेंटर के प्रांगण में स्थित विद्या बिहार इंस्टीच्यूट आफ टेक्नोलोजी (भी.भी.आई.टी.) के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बीआईए प्रतिनिधिमंडल के साथ साथ पूर्णिया और कटिहार क्षेत्र के बड़ी संख्या में स्थानीय उद्यमियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री केपीएस केशरी बतौर मुख्य अतिथि, जबकि सदर विधायक श्री विजय खेमका, महापौर श्रीमती विभा कुमारी, स्थानीय विधायक श्री जितेंद्र यादव, पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हेड श्री संजीव झा व भी.भी.आई.टी., पूर्णिया के संस्थापक श्री रमेश चंद्र मिश्रा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे व संवाद कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों को संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन व संचालन श्री रूपेश सिंह जी ने किया।
सीए श्री संजय गोयनका ने उद्यमियों को उद्योग प्रारंभ करने से लेकर उसके संचालन में लागू नीतियों व प्रावधानों, ग्राउंड वाटर यूज, प्रदूषण के लिए एनओसी, पावर लाइसेंस की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सीए श्री अरविन्द कुमार ने बैंकिंग व जीएसटी से संबंधित, सी.एस. श्री कुंदन कुमार ने कंपनी अध्नियम से संबंधित फर्म के लिए भरे जाने वाले दस्तावेजों और उसके समय सीमा के बारे में, श्री अखिलेश सिंह ने आई.टी., श्री सुबोध कुमार ने बीआईए के वेंचरपार्क के बारे में व सोलर प्लांट लगाने से होने वाले फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।