Welcome to Bihar Industries Association!

  0612 222 6642   Industry House, Sinha Library Rd, Patna, Bihar 800001

5 मई, 2024 को कटिहार में ‘संवाद कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया।

बीआईए द्वारा अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों के साथ ‘संवाद कार्यक्रम’ आयोजित कर कार्यरत उद्यमियों को उनके उद्यम संचालन में आ रही कठिनाईयों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है, ताकि उसे संबंधित विभाग से संपर्क कर उसका यथासंभव निराकरण किया जा सके।

इसी उद्देश्य के तहत अध्यक्ष श्री केपीएस केशरी के नेतृत्व में बीआईए का प्रतिनिधिमंडल जिसमें अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष श्री प्रेम नारायण प्रसाद, कोषाध्यक्ष श्री मनीष कुमार, पूर्व अध्यक्ष श्री अरूण अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष श्री शिव कुमार मसकरा, श्री संजय गोयनका व श्री अरविंद कुमार सिंह, वेंचरपार्क के सदस्य सचिव श्री सुबोध कुमार, पटना कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर नवल किशोर चौधरी, नेटवर्किंग समिति के चेयरमैन श्री मनीष कुमार तिवारी, मेम्बरशिप डेवलपमेंट समिति के चेयरमैन श्री सूजय सौरभ, आई.टी. व आई.टी.ई.एस समिति के चेयरमैन श्री अखिलेश कुमार, वित्त, बैंकिंग व कंपनी मामले समिति के चेयरमैन सीए अरविंद कुमार व कोचेयरमैन सीएस कुंदन कुमार, पब्लिक प्रोक्योरमेंट समिति के चेयरमैन श्री अमरनाथ जयसवाल, सदस्य श्री हेमन्त राज, श्री अमजद खान, श्री मनोज कुमार शामिल थे, ने बीआईए के कार्यकारिणी परिषद के सदस्य व पूर्णिया बियाडा अध्यक्ष श्री रूपेश सिंह के विशेष प्रयास एवं सहयोग से सीमांचल क्षेत्र में ‘संवाद कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया।
5 मई, 2024 को कटिहार औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र के विजय पोखर स्थित मनिपाल पब्लिक स्कूल में सीमांचल क्षेत्र में पहला ‘संवाद कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री विकास सिंह ने कटिहार के उद्यमियों के समस्याओं को संकलित कर बीआईए अध्यक्ष श्री केपीएस केशरी को ज्ञापन सौंपा।