Welcome to Bihar Industries Association!

  0612 222 6642   Industry House, Sinha Library Rd, Patna, Bihar 800001

होली मिलन समारोह

गायघाट स्थित होटल के.एल. 7 में बीआईए कार्यकारिणी समिति के सदस्य श्री रामाशंकर प्रसाद जी की मेजबानी में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन 11 मार्च, 2025 को किया गया।
सदस्यों ने फूलों की होली खेली तथा गुलाल लगा कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ओम् साई म्यूजिकल इवेंट की ओर से श्रीमती हेमा गुप्ता, सुश्री अभिलाषा एवं गायक श्री अजय द्वारा लोकगीत की प्रस्तुति दी गयी।