Welcome to Bihar Industries Association!

  0612 222 6642   Industry House, Sinha Library Rd, Patna, Bihar 800001

किशनगंज में ‘संवाद कार्यक्रम’ – 6 मई, 2024

6 मई को प्रातः पूर्णिया तथा उसी दिन संध्या 8 बजे अगला ‘उद्योग संवाद’ का कार्यक्रम किशनगंज में ‘होटल दफतरी पैलेस’ में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य रूप से चाय बागान और चाय प्रसंस्करण, प्लाईवुड, चावल, मीट व अन्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों से जुड़े उद्यमियों ने भाग लिया। कटिहार जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार मंडल भी उपस्थित थे।
अतिथियों का स्वागत व कार्यक्रम का संचालन ‘दफतरी टी स्टेट’ के प्रबंध निदेशक श्री मनीष दफतरी ने किया।

‘उद्योग संवाद’ कार्यक्रम के अंतर्गत बीआईए शिष्टमंडल ने ‘दफतरी टी स्टेट’ के चाय बागानों व चाय प्रसंस्करण इकाई का भ्रमण किया।